Stunning Aprilia RS 457 Launched , Will compete with Kawasaki Ninja 400 & Yamaha R3?

Aprilia RS 457
Racing stripes

Piaggio India ने इंतजार ख़त्म करते हुए आखिरकार इंडिया बाइकवीक 2023 गोवा में Aprilia RS 457 लॉन्च कर दिया है। RS 457 का उत्पादन महाराष्ट्र के बारामती प्लांट में हुआ है , जिसके कारण इसकी कीमते काफी प्रतिस्पर्धी है जिसकी वजह से ये स्पोर्ट्स सेगमेंट की अन्य Bikes को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हो पायेगी|
RS 457 का मुकाबला Kawasaki Ninja 400 और आने वाली Yamaha R3 से होगा।
RS 457 की कीमत ₹4.10 लाख (एक्सशोरूम) है और इसे केवल मोटोप्लेक्स डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। RS 457 की बुकिंग 15 दिसंबर को खुलेगी ,token amount 10000 rs रहेगा जबकि डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी।

Aprilia RS 457 की खूबिया

RS 457, इसी के version RS 660 जैसा दिखता है। Aprilia RS 457 के front end में LED Daytime Running Lamps & sleek headlamps है,
जो एक आकर्षक look देता है |
Aprilia ने RS 457 में Ride by Wire Throttle , Led Lighting , Three levels Riding Mode ,Three levels traction control साथ ही RS 457 को 5 inch TFT से सुसज्जित किया है,जो rider को सारी जरूरी इनफार्मेशन दिखाता है

Aprilia RS 457 specification

Engine– 457 cc Liquid-cooled, parallel-twin engine
Gear– 6-speed gearbox with quickshifter (ऑप्शनल)
Max power & Torque -47 bhp and 43.5 Nm
Seat Height: 800mm
Fuel tank capacity:13 litres


Aprilia RS 457 में preload adjustable 41 mm inverted usd fork and monoshock suspension दिया गया है |

Aprilia RS457
Prismatic Dark
Aprilia RS457
Opalescent Light

RS 457 मोटरसाइकिल में dual channel Abs भी मिलता है, जो switchable है| RS 457 three colour variant में उपलब्ध है Racing Stripes,Prismatic Dark, Opalescent Light

Aprilia RS 457 की प्रतिस्पर्धी Bikes: Kawasaki Ninja 400 & Yamaha R3

RS 457 इस लाइन-अप में सबसे शक्तिशाली बाइक है, जो अधिकतम 46.7 HP उत्पन्न करती है।
निश्चित रूप से, यह Kawasaki Ninja 400 की 45 hp से केवल 1 hp से थोड़ा अधिक है, लेकिन RS 457 का 43.5 NM peak torque है जबकि Ninja 400 का टार्क 37 NM है |
Yamaha R3 का 321cc 42 hp की अधिकतम शक्ति पैदा करता है पर इसका toruqe output 29.5 NM ही है।
RS 457 का इंजन 457 cc वही Kawasaki Ninja 400 का इंजन 4०० cc और Yamaha R3 का इंजन 321 cc है |

Yamaha R3
Yamaha R3
Kawasaki NInja 400
Ninja 400

Kawasaki Ninja 400 सबसे हल्की बाइक है, जिसका वजन 168 किलोग्राम है, जबकि Yamaha R3 169 किलोग्राम के साथ केवल 1 Kg भारी है। सबसे भारी RS 457 176 किलोग्राम है| Kawasaki Ninja 400 की सीट की ऊंचाई 785 मिमी है,जबकि yamaha R3 की सीट 780 mm है वही RS 457 की सीट की ऊंचाई 8०० mm है |

RS 457 की कीमत ₹4.10 लाख (एक्सशोरूम) है जब्कि Ninja 400 की कीमत 5.24 लाख है वही R3 की कीमत 3-4 लाख रुपये के आस पास होने की उम्मीद है |

Leave a comment